किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे कैसे बढ़ेगी यादाश्त और बुद्धि. सुबह सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं, इससे बच्चे के दिमाग का विकास होगा, विटामिन डी की कमी पूरी होगी. गायत्री मंत्र का उतनी बार जाप कराएं जितनी बच्चे की उम्र है. कम से कम एक अखरोट खाएं, अगले पांच मिनट तक पानी न पिएं. सूर्योदय से पूर्व स्नान करें, इसके बाद ऊं नम: शिवाय का जाप करें. जितनी बच्चे की उम्र है उतनी ही बार मंत्र का जाप करें.