किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कैसे बुध प्रदोष पर दूर होंगी आपकी परेशानियां. हर महीने के दोनों पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष की तिथि कहते हैं, इस तिथि का संबंध भगवान शिव से है. मानते हैं कि इस दिन शिव उपासना करने से जीवन के हर दोष का नाश होता है. जब बुधवार को प्रदोष होता है तो व्रत रखकर बुध की समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं.