किस्मत कनेक्शन में आज हम बात करेंगे बुद्धि और धन का सबसे बड़ा अंक कौन सा है? कौन से लोग इससे प्रभावित होते हैं? बुद्धि और धन का सबसे बड़ा अंक है- पांच. जिन लोगों का जन्म महीने की 05, 14 या 23 तारीख को हुआ हो उनका मुख्य अंक पांच होता है. यह पूर्ण रूप से बुध का अंक है. यह बुद्धि का सबसे बड़ा अंक है. इस अंक से प्रभावित लोग हरफनमौला होते हैं. इसके अलावा इस अंक के लोग बड़े आकर्षक होते हैं. इसलिए इनके मित्र बड़ी आसानी से बन जाते हैं. मानसिक रूप से ये लोग बड़े मजबूत होते हैं. हर स्थिति परिस्थिति में ढल जाते हैं. नए उपाय विचार और सोच इनके अंदर खूब होती है. धन और धन संबंधी मामलों में इनकी समझ अद्भुत होती है.
In this episode of Kismat Connection we will talk about that number which is considered as the biggest number of wealth. We will also tell you your daily horoscope and good luck of the day.