किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे कि नीच का बुध और उच्च का शुक्र के बारे में. बुध 10 मार्च को मध्य रात्रि के बाद मीन राशि में प्रवेश करेंगे, यहां पर पहले से शुक्र उच्छ राशि में हैं. इससे बुध नीच और शुक्र उच्च का हो जाएगा, बुध, बृहस्पति से भी प्रभावित होगा. इस परिवर्तन का सीधा असर आर्थिक जगत पर पड़ेगा, आम आदमी की जेब पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा.