किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे बुध की राशियों की खास बातें. बुध मुख्यतः पृथ्वी तत्व का ग्रह है. इसके पास दो राशियां हैं - मिथुन और कन्या. मिथुन राशि वायु तत्व की राशि है और कन्या राशि पृथ्वी तत्व की राशि है. दोनों का स्वभाव और भाग्य बिलकुल अलग अलग होता है और दोनों के जीवन के रास्ते भी अलग होते हैं. कन्या राशि बुध के ज्यादा निकट होती है और मिथुन राशि शनि के ज्यादा निकट होती है.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer will talk about Budh zodiac sign. Budh has two zodiac signs in it. How people having Budh Zodiac can make their life better? To know this watch Kismat Connection. Also know your daily horoscope and goodluck.