किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे मोक्षदा एकादशी के महत्व के बारे में. मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को आती है, इस दिन को मोक्ष प्राप्ति का दिन कहा जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था, इस दिन पूजा-उपासना से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके अलावा दान का फल अनंत गुना मात्रा में प्राप्त होता है, इस बार मोक्षदा एकादशी 19 दिसंबर को होगी. सुबह नहाकर सूर्य देवता को जल अर्पित करें, इसके बाद कपड़े पहनकर भगवान कृष्ण की पूजा करें.
Regarding the importance of Mokshadha Ekadashi today in the fateful connection. Mokshada Ekadashi comes to Margashirsh Shukla Ekadashi, this day is called the day of salvation. On this day, Lord Krishna gave Arjuna knowledge of Gita, on this day salvation is attained by worshiping. Apart from this, the fruit of the donation is obtained in infinite quantities, this time Moksha Ekadashi will be on December 19. After bathing in the morning, offer water to the Sun God, after wearing clothes and worshiping Lord Krishna.