किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे शरीर के तिलों का किस्मत कनेक्शन के बारे में. सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के चिन्ह और लक्षणों के अर्थ की चर्चा की गई है. ये भी बताया गया है कि इन चिन्हों का प्रभाव क्या है, इन चिन्हों में तिल, मस्से और अन्य विशेष आकृतियां आती हैं. शरीर में तिलों के माध्यम से बड़ी आसानी से काफी बातों को जाना और समझा जा सकता है.