किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी चंद्रमा के महत्व और लक्षण की. नवग्रहों में सूर्य के बाद महत्वपूर्ण ग्रह चंद्रमा है, ज्योतिष में चंद्रमा के बिना कोई गणना नहीं की जा सकती है. चंद्रमा का ज्योतिष में प्रमुख स्थान है, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से चंद्रमा गुरुत्वाकर्षण शक्ति और पृथ्वी के चल तत्व को नियंत्रित करता है.