scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: मां संग बेहतर रिश्ते के लिए चंद्रमा की उपासना करें

किस्मत कनेक्शन: मां संग बेहतर रिश्ते के लिए चंद्रमा की उपासना करें

चन्द्रमा पृथ्वी का निकटतम उपग्रह है. यह शीतलता और रात्रि का संचार करता है. इस जीवन में प्राण का संचार करने में चन्द्रमा की बड़ी भूमिका है. हमारे जीवन में भी प्रेम का केंद्र माँ ही है. चन्द्रमा और माँ भी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. चन्द्रमा से ही माँ की स्थिति को समझा जाता है. इसी तरह माँ की स्थिति से चन्द्रमा को भी समझ सकते हैं. चन्द्रमा को बेहतर करने के लिए माँ के साथ किस तरह का व्यवहार करें? माता के साथ सम्बन्ध बेहतर करने के लिए किस प्रकार चन्द्रमा की उपासना करें? यह जानने के लिए वीडियो देंखें.

Moon is the closest satellite to the Earth. It communicates coolness and night. Moon has a major role in transmitting soul in this life. In our life too, the center of love is the mother. The moon and the mother are also connected to each other. From the Moon itself, the position of the mother is understood. Similarly, the mother can understand the moon as well. How to deal with mother to improve the moon? How to worship the moon to improve relation with mother? Watch the video to know this.

Advertisement
Advertisement