scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: चंद्रमा से बनने वाले राजयोग

किस्मत कनेक्शन: चंद्रमा से बनने वाले राजयोग

किस्मत कनेक्शन में आज जाने चंद्रमा से बनने वाले राजयोग के बारे में. चंद्रमा पृथ्वी पर सबसे ज्यादा असर डालने वाला ग्रह है, इसका सीधा असर व्यक्ति के मन और संस्कारों पर पड़ता है. इसलिए चंद्रमा से बनने वाले हर योग बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. चंद्रमा से तीन प्रकार के शुभ योग बनते हैं-अनफा, सुनफा और दुरधरा. इन तीनों में से एक योग भी अगल कुंडली में हो तो व्यक्ति को विशेष शक्ति मिलती है. अगर तीनों ही योग कुंडली में हों तो व्यक्ति को जीवन में बहुत सफलता मिलती है. जब चंद्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह हो तो अनपा योग बनता है. अगर चंद्रमा से पिछले भाव में सूर्य योग तो यह योग भंग हो जाता है. इस योग से व्यक्ति को जीवन में खूब सुख-सुविधा मिलती है. व्यक्ति बहुत सारी यात्राएं करता है और व्यवहार कुशल होता है.

Advertisement
Advertisement