किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे मां की महिमा के बारे में. मानव जीनव की सृजन के लिए ईश्वर ने नारी का निर्माण किया. जब नारी अपनी शक्ति का प्रयोग करके जीवन का सृजन करती है तो उसे मां कहा जाता है. इस सृष्टि में सबसे ज्यादा पवित्र और करुणामयी सत्ता मां ही है, इसलिए भक्त भी ईश्वर को मां के रूप में पुकारते हैं.