किस्मत कनेक्शन में आज बात करेंगे सास-बहू के तालमेल की. सास और बहू का तालमेल भी ग्रहों से संबंध रखता है, इसमें सास की कुंडली का ग्यारहवां भाव और बहू की कुंडली का दसवां भाव महत्वपूर्ण होता है. सास-बहू के तालमेल में सबसे बड़ी भूमिका मंगल निभाता है, इसके बाद चंद्रमा की स्थिति भी देखी जाती है. अकेला मंगल अच्छा हो तो सास-बहू के रिश्तों को अच्छा कर देता है.