scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: जानें नवरात्रि का महत्व

किस्मत कनेक्शन: जानें नवरात्रि का महत्व

नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. आज बात नवरात्रि के प्रथम दिन की करेंगे और जानेंगे कि नवरात्रि के प्रथम दिन का महत्व क्या है. नवरात्रि के प्रथम दिन देवी पूजन के लिए जो कलश रखते हैं, उसके बारे में जानेंगे. कलश की स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या होगा. सबसे पहले जानेंगे आज का गुडलक. नवरात्रि में पूरे 9 दिन सात्विक, हल्का आहार ही ग्रहण करें. सबसे पहले जानेंगे नवरात्रि की खास बातें क्या हैं. ये चैत्र शुक्ल पक्ष की बसंत नवरात्रि है. इसे शक्ति पैदा करने वाली नवरात्रि भी कहा जाता है. इस बार ये नवरात्रि 6 अप्रैल से शुरू हो रही है और 14 अप्रैल रामनवमी तक चलेगी. इस बार की नवरात्रि पूरे 9 दिन की रहेगी. पूरे 9 दिन तक नवरात्रि को मनाया जाएगा.

Navaratri is getting started. Today we will talk about the first day of Navaratri and will know what the importance of the first day of Navaratri is. On the first day, you will know about to keep the kalash for the worship of Goddess. What will be the auspicious time for establishment of Kalash. First of all, know todays good luck. Take light food all the 9 days of Navaratri. We will know what are the special things of Navaratri. This is the Basant Navaratri of the Chaitra Shukla Paksha. It is also called Navaratri which generates power. This time Navaratri is starting from 6th April and will be till 14th April of Ramanavmi. Navaratri of this time will remain for 9 whole days. It will be celebrated for 9 whole days.

Advertisement
Advertisement