scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: नवरात्रि के तीसरे दिन का महत्व क्या है?

किस्मत कनेक्शन: नवरात्रि के तीसरे दिन का महत्व क्या है?

किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे नवरात्रि के तीसरे दिन का महत्व क्या है? इस दिन मां के किस स्वरुप की उपासना होती है? नवरात्रि का तीसरा दिन भय से मुक्ति और अपार साहस प्राप्त करने का होता है. इस दिन मां के चंद्रघंटा स्वरुप की उपासना की जाती है. इनके सर पर घंटे के आकार का चंद्रमा है अतः इनको चंद्रघंटा कहा जाता है.  इनके दसों हाथों में अस्त्र शस्त्र हैं और इनकी मुद्रा युद्ध की मुद्रा है. मां चंद्रघंटा तंत्र साधना में मणिपुर चक्र को नियंत्रित करती हैं. ज्योतिष में इनका संबंध मंगल नामक ग्रह से होता है.  इस बार मां के तीसरे स्वरुप की उपासना 01 अक्टूबर को की जाएगी.

In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the importance of Day 3 of Navratri. Offering prayers to Maa Chandraghanta will solve all your problems. Day 3 of Navratri is dedicated to Maa Chandraghanta. This form of the Goddess means one who has a half moon shaped like a bell. Also, know the astrological prediction for your zodiac sign and good luck tips.

Advertisement
Advertisement