किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे नवरात्र के पहले दिन का महत्व. नवरात्र साल में चार बार पड़ते हैं. माघ, चैत्र, आषाढ़, आश्विवन नवरात्र से वातावरण के तसम का अंत होता है, सात्विकता का शुरुआत होती है. मन में उल्लास, उमंग और उत्साह की वृद्धि होती है, दुनिया में सारी शक्ति, नारी और स्त्री स्वरुप के पास ही है.
The festival of Sharad Navratri begins from 10th October, 2018 and will end on 18th October, 2018.