किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे नवरात्र के दूसरे दिन की खास बातें. इस बार नवरात्र का दूसरा दिन 11 अक्टूबर को होगा, इस दिन तृतीया तिथि होगी, इस बार द्वितीया तिथि का लोप होगा. इसलिए मां दुर्गा के दूसरे और तीसरे स्वरुप की उपासना एक ही दिन होगी, सुबह मां ब्रह्राचारिणी, संध्याकाल में मां चंद्रघंटा की आराधना करें.
Brahmacharini the second aspect of goddess Durga and is worshipped on the 2nd day of Navratri.