किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे मां ब्रह्मचारिणी की पूजा के क्या लाभ होगा. नवदुर्गा के दूसरे रूप में ब्रह्मचारिणी स्वरुप की उपासना की जाती है, इनको ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है. कठोर साधना और ब्रह्हा में लीन रहने के कारण इनको ब्रह्मचारिणी कहा गया, विधार्थियों और तपस्वियों के लिए इनकी पूजा फल देती है.