किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी शुक्र के अंक छह की. अंक 6 शुद्ध रूप से शुक्र का अंक है, इसमें ग्लैमर और सौंदर्य भरा होता है, इस अंक में कुछ हिस्सा बुध का भी होता है. इसलिए इस अंक वाले प्रस्तुतीकरण के जादूगर होते हैं, ये अंक विवाह और प्रेम के मामनों में बहुत कारगार होता है.