सावन के महीने में समृद्धि वाले पौधे लगाने चाहिए. तुलसी के पौधे को सावन या कार्तिक के महीने में लगाना अच्छा होता है. तुलसी का पौधा घर के बीच में लगाना चाहिए. सावन के महीने में अनार का पौधा लगाने से वातावरण उत्तम रहता है. जानिए सावन के महीने कौन से पौधे लगाने चाहिए और साथ ही जानिए अपना गुडलक.