हाथ की सबसे छोटी उंगली को कनिष्ठा कहते हैं. ये उंगली आर्थिक स्थिति और बुद्धि का स्तर बताती है. ये उंगली जितनी लंबी होगी व्यक्ति उतना ही बुद्धिमान होता है. जानिए हाथ की उंगलियों का किस्मत से क्या कनेक्शन है. साथ ही जानिए अपना गुडलक.