हर गृह के पास एक ही दृष्टि होती है, वो है सातवीं दृष्टि. शनि के पास सातवीं के अलावा तीसरी और दसवीं दृष्टि भी होती है. ये दृष्टि जिस ग्रह या व्यक्ति पर पड़ती है उसका नाश हो जाता है. अगर सूर्य पर शनि की दृष्टि होती है तो व्यक्ति का दांपत्य जीवन खराब हो जाता है. अगर शनि की दृष्टि चंद्रमा पर हो तो व्यक्ति संन्यासी होता है. या मानसिक रोगी होता है. जानिए शनि की दृष्टि का ग्रहों पर क्या असर पड़ता है. साथ ही जानिए अपना गुडलक.