ग्रहों में परिवर्तन होता रहता है, लेकिन कई ग्रह ऐसे भी होते हैं जिनमें परिवर्तन होने से हमारी और आपकी जिंदगियां भी बदल जाती हैं. ग्रह छोटे होते हैं और थोड़े समय के लिए बदलते हैं, लेकिन वो समय हमारी जिंदगी के लिए बहुत खास हो जाता है. शुक्र ग्रह अब कुंभ राशि में जाने वाला है और वहां पहले से ही मंगल ग्रह विराजमान है. तो क्या होगा शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन का आप पर असर. जानिए ज्योतिषि शैलेंद्र पांडेय से.
Kismat Connection of 23rd January 2015