पुराने साल से बहुत सारी अच्छी और बुरी यादें जुड़ी होती हैं. हम अच्छी यादों को बनाए रखना चाहते हैं और बुरी यादों को भुलाना चाहते हैं. इस दिन कुछ विशेष काम करें तो मन और जीवन से कड़वी चीजें मिट जाती हैं. साथ ही आने वाला पूरा साल खुशियों से भर जाता है. जानिए 31 दिसंबर की रात को क्या उपाय करें जो साल भर परेशानियों से बच सकें.