ज्योतिष में मुख्य रूप से चंद्रमा और शुक्र को नाम और यश का ग्रह मानते हैं. इनमें से किसी के बी मजबूत होने पर व्यक्ति को नाम और यश आसानी से मिल जाता है. अगर दोनों ही मजबूत हो जाएं तो नाम दुनियाभर में फैल जाता है. जानिए नाम और यश पाने के ज्योतिषीय उपाय और साथ ही जानिए अपना गुडलक.