किस्मत कनेक्शन में जानिए केतु नामक ग्रह के बारे में. कैसा होता है केतु ग्रह और इसका प्रभाव क्या होता है? अगर आपके जीवन में केतु निगेटिव है, तो कैसे इसको पॉजिटिव कैसे बनाए? इससे पहले बात होगी गुडलक की. भारतीय परंपरा के हिसाब से घर में बांस का पौधा नहीं रखना चाहिए. इससे बीमारियां और दरिद्रता बढ़ती है. केतु को ज्योतिष में एक छाया ग्रह मानते हैं. राहुल के ठीक सामने होता है. इसकी परिकल्पना सूर्य और चंद्रमा के आापसी संबंधों से की गयी है. चंद्रमा और सूरज के कटान बिंदुओं से राहु और केतु का निर्माण होता है. देखिए पूरा वीडियो....