आज किस्मत कनेक्शन में हम बात करेंगे कि अच्छा खाना बनाने का ज्योतिष से क्या सम्बन्ध है? अच्छा खाना बनाने का सम्बन्ध बुध से होता है. इसके अलावा इसमें शुक्र और चन्द्रमा की भूमिका भी होती है. अच्छा खाना बनाने वाला व्यक्ति मन से मजबूत होता है. साथ ही उसका व्यवहार और कार्य बहुत कुशल होता है. खाना अच्छा बनाने से धैर्य का भी सीधा सम्बन्ध है. इसके अलावा अच्छा खाना बनाने से भाग्य पर इसका सीधा असर पड़ता है. इसके अलावा बात आपकी राशियों की करेंगे और आपके सवाल का जवाब भी देंगे. लेकिन सबसे पहले गुडलक.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer will talk about the astrological connection of preparing good food. It is believed that those who cook good food are good in behaviour. Know more details here and also know what stars have in store for you.