किस्मत कनेक्शन में आज बात करेंगे हनुमान जी को अर्पित करें विशेष वस्तुएं हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए सिन्दूर अर्पित किया जाता है. यह सिन्दूर नारंगी रंग का होना चाहिए. मंगलवार को हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करने से ग्रह दोष दूर होते हैं. दुर्घटनाओं से रक्षा होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है. यह सिन्दूर पीपल या पान के पत्ते पर रखकर अर्पित करना चाहिए. महिलाओं को हनुमान जी को सिन्दूर नहीं अर्पित करना चाहिए , उनके लिए लाल फूल चढ़ाना उत्तम होगा.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you simple tips to seek blessings of Lord Hanuman. He will also tells you about the things that make Lord Hanuman happy. Also, know the astrological prediction for your zodiac sign.