किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे ऊं के चमत्कारी प्रयोग के बारे में. ऊं तीन अक्ष्ररों से मिलकर बना है. अ, ऊ और म, ये ईश्वर के तीन स्वरुपों, ब्रह्रा, विष्णु और महेश का संयुक्त स्वरुप है. इसी शब्द में सृजन, पालन और संहार, तीनों शामिल हैं, इसलिए इस शब्द को स्वयं ईश्वर ही माना जाता है.