भारतीय नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पहली तिथि को शुरू होता है. इसके आगमन से पहले पुराने संवत्सर को विदाई देने, नकारात्मकता खत्म करने के लिए होलिका दहन किया जाता है. इसके पीछे पौराणिक कथाओं के साथ वैज्ञानिक मान्यताएं भी हैं. 'किस्मत कनेक्शन' में जानें होलिका दहन से जुड़े कुछ खास टिप्स.