हिंदु धर्म में पूजा, उपासना की तमाम पद्धतियां प्रचलित हैं. इनमें साकार की पूजा और निराकार की पूजा भी सम्मिलित है. ईश्वर के साकार रूप की पूजा मूर्ति के द्वारा की जाती है. कुछ लोग मूर्ति पूजा को सिरे से खारिज कर देते हैं और कुछ लोग कहते हैं कि मूर्ति पूजा ही सही होती है. 'किस्मत कनेक्शन' में जानिए मूर्ति पूजा का महत्व.