scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: एक प्रयोग से बढ़ेगा लक

किस्मत कनेक्शन: एक प्रयोग से बढ़ेगा लक

किस्मत कनेक्शन में आज हम आफको बताएंगे एक प्रयोग से कैसे आपका लक बढ़ेगा. अगर कोई व्यक्ति बहुत सुस्त और उदास रहता है तो उसे नारंगी रंग का खूब प्रयोग करना चाहिए. सूर्य की कमजोरी से अपयश, ह्रदय, हड्डियों की समस्या होती है, सूर्य पीड़ा दे तो रविवार को गुड़ दान करें. मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु लग्न वालों को सूर्य का दान नहीं करना चाहिए.  चंद्रमा कमजोर हो तो मानसिक रोग, अस्थमा रक्त की समस्याएं होती हैं. चंद्रमा पीड़ा दे रहा हो तो सोमवार को दूध या मिश्री का दान करें. मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मीन लग्न वालों को चंद्रमा का दान नहीं करना चाहिए.

In this episode of Kismat Connection we will tell you how you can make your luck stronge. If your are a lazy person then you should use more Saffron colours. This method will help you to make your luck stronger. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement