क्या है पद्मिनी एकादशी का महत्व. साल में वैसे तो कुल चौबीस एकादशियां होती हैं, पर अधिक मास में एकादशियों की संख्या बढ़ जाती है. इस बार अधिक मास होने के कारण कुछ छब्बीस एकादशी होंगी, अधिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पद्मिनी एकादशी कहा जाता है. इसका पालन करने से यज्ञ, व्रत और तपस्या का फल मिलता है, साथ ही मनोवांछित संतान की प्राप्ति होती है.