किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे पितृ विसर्जन अमावस्या के महत्व के बारे में. आश्विन मास के कृष्णपक्ष का संबंध पितरों से होता है, इस मास की अमावस्या को पितृ विसर्जन अमावस्या कहा जाता है. इस दिन धरती पर आए हुए पितरों को याद करके उनकी विदाई की जाती है, अगर पूरे पितृ पक्ष में अपने पितरों को याद ना किया गया हो तो केवल अमावस्या को उन्हें याद करके दान करने से और निर्धनों को भोजन कराने से पितरों को शांति मिलती है.