किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे पितृपक्ष की इंदिरा एकादशी के महत्व के बारे में... हिंदू धर्मशास्त्रों में शरीर और मन को संतुलित करने के लिए व्रत और उपवास के नियम बनाए गए हैं. तमाम व्रत और उपवासों में सर्वाधिक महत्व एकादशी का है, एकादशी महीने में दो बार पड़ती है, शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी. एकादशी व्रत के मुख्य देवता विष्णु जी, कृष्ण और उनके अवतार होते हैं, आश्विन मास में एकादशी उपवास का विशेष महत्व है.