किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी पितृपक्ष के दस महादान की. पितृपक्ष में गीता का पाठ और दान करना विशेष लाभकारी होता है, इससे पतरों की आत्मा को शांति मिलती है. इस दान को करने से व्यक्ति को मुक्ति की प्राप्ति होती है, व्यक्ति इस दान को प्रत्यक्ष भी कर सकता है और संकल्प से भी.