scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: किन ग्रहों के चलते नहीं होते घर में मंगल कार्य?

किस्मत कनेक्शन: किन ग्रहों के चलते नहीं होते घर में मंगल कार्य?

किस्मत कनेक्शन में आज शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं उन ग्रहों के बारे में जो घर में मंगल कार्य नहीं होने देते. ऐसे कौन से ग्रह होते हैं जिनकी वजह के घरों में मंगल कार्य नहीं हो पाता. ऐसे कौन ग्रह होते हैं जो मंगल के कारक होते हैं. मंगल कार्य में सबसे बड़ी भूमिका मंगल की ही होती है. इसके बाद तामम शुभ ग्रहों की भूमिका होती है. शनि, राहु और केतु आम तौर पर शुभ कार्य में बाधा पहुंचाते हैं. मंगल खराब हो तो मंगल कार्य में बाधा पहुंचती है. मंगल अगर कुंडली खराब हो तो कई वर्ष बीत जाते हैं घर में शुभ कार्य नहीं हो पाता. देखिए किस्मत कनेक्शन और जानिए मंगल कार्यों में क्यों पहुंचती है बाधा.

In Kismat Connection, Shailendra Pandey today is telling about the planets who do not allow happiness in house. Planets that are the causes tension in family. In such case Mars plays very important role. Mars is the planet of Happiness. Saturn, Rahu and Ketu usually responsible planet for happiness. Watch the story of planet in this Special program Kismat Connection.

Advertisement
Advertisement