किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे वो कौन से ग्रह हैं जो करवाते हैं दूसरों को परेशान. कुंडली में चतुर्थ, सप्तम भाव और चंद्रमा की स्थिति से आप मन का भाव जान सकते हैं. चतुर्थ भाव या चंद्रमा खराब हो और मंगल-शनि का साथ मिल जाए तो दूसरों की बुराई के साथ उनको नुकसान पहुंचाने का भाव आ जाता है.