किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे किस ग्रह की उपासना से मिलेगा लाभ. मेष राशि वालों को सूर्य की उपासना उत्तम होगी, सेहत और धन की समस्या कभी नहीं होगी, सुबह सूर्य मंत्र का जाप करें, मंत्र होगा 'ऊं आदित्याय नम:' मीन राशि वालों को चंद्र देव की उपासना शुभ होगी, स्वभाव बेहतर होगा और विवाह की तमाम समस्याएं हल होंगी.