हीरा नवरत्नों में सबसे कठोर और मूल्यवान माना जाता है. आमतौर पर हीरे को सौन्दर्य और कीमत के लिए प्रयोग किया जाता है. लेकिन हीरा 21 वर्ष की आयु के बाद और 50 वर्ष की आयु से पहले पहनना ही अच्छा होता है. हीरे से जुड़ी खास बातों के साथ ही जानिए अपना राशिफल.