किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे संपत्ति से मंगल के संबंध के बारे में. भूमि और भूमि से संबंधित चीज़ों पर मंगल का ही अधिकार है. इसलिए मंगल को भूमिपुत्र भी कहा जाता है. मकान, जमीन और दुकान बिना मंगल के नहीं मिल सकते. मंगल के बिना स्थाई संपत्ति ज्यादा लंबे समय तक नहीं रह सकती. अगर मंगल की कृपा हो जाए तो व्यक्ति के पास एक से ज्यादा स्थाई संपत्ति होती है. व्यक्ति खूब सारी भूमि का स्वामी हो जाता है.
In this episode of Kismat Connection we will tell you about the astrological significance of property connection with Mangal Grah. Mangal owns the land and all the things related to it. Mangal is also known as Bhoomiputra. To know more watch this video. Also know your daily horoscope.