किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कौन हैं श्री राधा जी. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बरसाने में राधा जी का जन्म हुआ था, इस दिन को राधाष्टमी के नाम मनाया जाता है. इस बार राधाष्टमी 29 अगस्त को मानाई जाएगी, राधा जी का जन्म कृष्ण जी ेक साथ सृष्टि में प्रेम भाव मजबूत करने के लिए हुआ था.