किस्मत कनेक्शन में आज हम बात करेंगे राहु के राशि परिवर्तन के प्रभाव के बारे में. वैदिक ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह माना जाता है, राहु कुंडली में मजबूत हो तो जीवन में सम्मान, राजनीति में सफलता मिलती है. राहु कुंडली में अच्छी अवस्था में न हो तो शारीरिक व्याधियां देता है, हर काम में विघ्न और दुर्घटनाएं जीवन में देता है. 8 मार्च 2019 को राहु कर्क राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, केतु मकर राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे.
Today in Kismat Connection we will talk about the change in the position of Rahu. If your Rahu is strong, then you will get success in politics and get respect. Watch Video.