किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी रिश्तों से किस्मत का संबंध की. ग्रह, व्यक्ति के जीवन के हर हिस्से पर असर डालते हैं, व्यक्ति की उम्र, स्वास्थ्य, धन और मन ग्रहों से संबंध रखते हैं. इसी प्रकार ग्रहों से रिश्तों को भी समझा जा सकता है, ग्रहों और किस्मतको अच्छा रखने के लिए रिश्तों को भी अच्छा रखना होगा.