किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे रुद्राक्ष के अर्थ के बारे में. रुद्र का अक्ष, माना जाता है कि रुद्राक्ष की उप्तत्ति शिव जी के अश्रुओं से हुई हैं. रुद्राक्ष को प्राचीन काल से आभूषण के रुप में सुरक्षा के लिए, ग्रह शांति के लिए और आध्यात्मिक लाभ के लिए प्रयोग किया जाता रहा है. कुल मिलाकर मुख्य रुप से 17 तरह के रुद्राक्ष पाए जाते हैं, लेकिन 11 प्रकार के रुद्राक्ष विशेष रुप से प्रोयग में आते हैं.