किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कैसे संकष्ठी चतुर्थी पर दूर होंगे आपके संकट. माघ मास की कष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्ठी चतुर्थी कहा जाता है, इस तिथि को तिल चतुर्थी या माघी चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश और चंद्र देव की उपासना का विधान है, गणेश जी की उपासना से जीवन के संकट टल जाते हैं.