किस्मत कनेक्शन में आज जाने शनि प्रदोष पर कैसे मिलेगी शनि कृपा. प्रदोष के दिन मुख्य रूप से शिव जी की उपासना की जाती है. जीवन के तमाम दोषों का नाश करने के लिए ये व्रत महत्वपूर्ण होता है. जब ये प्रदोष शनिवार के दिन पड़ता है तो इसे शनि प्रदोष कहते हैं, शनि प्रदोष दरअसर शिव जी की उपासना का दिन है. ये शनि की उपासना का भी दिन है, इसलिए इस इन दोनों की विशेष कृपा मिल सकती है. संतान प्राप्ति की समस्या होने पर इस दिन शिव जी की पूजा से विशेष लाभ होता है. इस दिन शनि की समस्याओं के निवारण के तमाम उपाय करना बेहद शुभ होता है. इस बार शनि प्रदोष 25 मार्च को है.