किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कौन से ग्रह तोड़ते हैं विवाह? वैवाहिक जीवन के टूटने में सबसे बड़ी भूमिका शनि निभाता है, शनि का संबंध विवाह भाव या इसके ग्रह से हो तो विवाह भंग होता ही है. बुजुर्गों के नियमित चरण स्पर्श करने से बृहस्पति मजबूत होता है और आयु, विघा, यश बल की प्राप्ति होती है.