किस्मत कनेक्शन में आज बात करेंगे शनि के अस्त होने का मामला क्या है?. सूर्य शनि के निकट पहुंचते जा रहे हैं, इस प्रभाव के कारण शनि एक महीने तक अस्त रहेंगे, 07 जनवरी को शनि का उदय होगा. शनि के अस्त होने से दुनियाभर में लोग प्रभावित होंगे, शनि प्रधान लोगों को नुकासान होगा, बृहस्तपि प्रधान लोगों को लाभ होगा.