scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: कैसे करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

किस्मत कनेक्शन: कैसे करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

आज हम बात करेंगे नवरात्रि के दूसरे दिन की और नवदुर्गा के दूसरे दिन की. आज माता ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. माता ब्रह्मचारिणी कौन हैं, इनकी पूजा का विधान क्या है, कैसे इनकी पूजा की जाती है, इसके बारे में जानेंगे. नवरात्रि में घर में दोनों समय कपूर जलाकर आरती करें और पूरे घर में इसे घुमाएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी और सकारात्मकता बढ़ेगी. नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. इन्हें ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी कहा जाता है. कठोर साधना करने और ब्रह्म में लीन रहने के कारण इन्हें ब्रह्मचारिणी कहा जाता है.

Today we will talk about the second day of Navaratri and the second form of Navdurga. Today we worship of goddess Brahmacharini. Who is goddess Brahmacharini, what is the process of her worship, how she is worshiped, we will know about it. Make aarti by burning the camphor at home in Navaratri and take it in the whole house. This will eliminate negative energy of the house and increase the positivity. Goddess Brahmacharini is worshiped on the second day of Navaratri. she is called the goddess of knowledge, penance and devotion. Due to harsh practice and being absorbed in Brahma, she is called Brahmacharini.

Advertisement
Advertisement