scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: मनोकामना पूरी करेंगे शनिदेव

किस्मत कनेक्शन: मनोकामना पूरी करेंगे शनिदेव

किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे शनि कैसे देंगे सुख का वरदान. व्यक्ति के जीवन में सही या गलत कर्म करना और उस कर्म का फल देना शनि के हाथ में है. शनि ग्रह को कुंडली दशम भाव का और आजीविका का कारक माना गया है. शनि के शुभ हुए बिना रोजगार मिलना मुश्किल है, शनि दंड में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करते. ज्यादातर लोग डर के कारण शनि की उपासना करते हैं. शनि को कर्म का कारक माना गया है, शनि मातृ भक्त है. माता-पिता और उनके सामान आयु के व्यक्तियों का अपमान करने से शनि नाराज हो जाते हैं.

In this episode of Kismat Connection, our astrologer will tell you the ways to please Lord Shanidev and seek his blessings. Shani is the son of Sun God. In Hindu mythology, it is believed that he is an ardent devotee of Lord Shiva. Shani was given the authority to reward or punish people for their good and bad deeds. If Shanidev is not happy, you will face difficulties in getting employment and lead a prosperous life. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement